रायपुर में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई: आधी रात छापे में हिस्ट्रीशीटर रवि साहू फरार, साथी गिरफ्तार
रायपुर में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की। हिस्ट्रीशीटर रवि साहू के घर को घेरते हुए पुलिस टीम ने अचानक छापा मारा। बताया गया कि छापे के समय रवि घर में मौजूद था, लेकिन पिछला रास्ता इस्तेमाल करते हुए वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। वहीं मौके से उसका सहयोगी मोहम्मद रफीक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। तलाशी के दौरान उसके पास से सट्टे की पर्चियां और लगभग डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद किए गए। घर से शराब और गांजा भी जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार, रवि साहू के आपराधिक रिकॉर्ड में अब तक 79 मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हमला, अवैध कारोबार और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं। कई बार निर्वासन की कार्रवाई के बाद भी वह दोबारा अपराध की दुनिया में लौट आता है और नशीले पदार्थों की तस्करी तथा सट्टा-जुआ संचालन में सक्रिय हो जाता है। इसी अभियान के तहत पुलिस टीम ने मुकेश गुप्ता उर्फ बनिया के घर पर भी दबिश दी, लेकिन वह वहां नहीं मिला। मुकेश पिछले एक महीने से फरार चल रहा है और उसकी तलाश जारी है। देर रात तक चली कार्रवाई में पुलिस ने कुछ अन्य संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।
#CityStates #Chhattisgarh #Raipur #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 14:13 IST
रायपुर में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई: आधी रात छापे में हिस्ट्रीशीटर रवि साहू फरार, साथी गिरफ्तार #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #VaranasiLiveNews
