Panchkula News: कोठी में क्रिकेट... करोड़ों के खेल में सात गिरफ्तार, सात लाख बरामद

वुमन प्रीमियर लीग पर हाईटेक सट्टेबाजी का अड्डा बेनकाबसेक्टर-21 की कोठी में पकड़े आरोपियों से 46 मोबाइल समेत भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक जखीरा बरामदमाई सिटी रिपोर्टरपंचकूला। वुमन प्रीमियर लीग के मैचों पर चल रही ऑनलाइन सट्टेबाजी का पर्दाफाश हुआ है। डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने सेक्टर-21 स्थित एक किराए की कोठी में छापा मारकर सात आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 7 लाख रुपये नकद, 46 मोबाइल समेत बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं।पुलिस के अनुसार 12 जनवरी की देर रात डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज मनदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर-21 की कोठी में यूपी और बेंगलुरु के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टेबाजी का खेल चल रहा है। सूचना पर टीम ने तुरंत दबिश दी। मौके पर आरोपी मोबाइल, लैपटॉप और अन्य तकनीकी उपकरणों के जरिये सट्टे का नेटवर्क संचालित करते पाए गए।गिरफ्तार आरोपियों में पवन महाजन (चंडीगढ़), अमित भाटिया (पंचकूला), समीर वधवा (चंडीगढ़), अंकित अग्रवाल (पंचकूला), अनिल कुमार (चंडीगढ़), निपुण अरोड़ा (पंचकूला) और अंशु शर्मा (जम्मू) शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 7 लाख रुपये नकद, 4 लैपटॉप, 46 मोबाइल फोन, 2 कंप्यूटर स्क्रीन, 3 टैबलेट और एक साउंड रिकॉर्डर बरामद किया है।एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 4(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी कोठी का इस्तेमाल केवल ऑनलाइन सट्टेबाजी के संचालन के लिए कर रहे थे। डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी। पूछताछ के बाद सभी सातों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।पुलिस कमिश्नर (एडीजीपी) शिवास कविराज ने स्पष्ट किया कि पंचकूला पुलिस अवैध सट्टेबाजी और जुए के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है और इस तरह के अपराधों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

#CricketInTheMansion...SevenArrestedInAGameWorthCrores #SevenLakhRecovered #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 02:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: कोठी में क्रिकेट... करोड़ों के खेल में सात गिरफ्तार, सात लाख बरामद #CricketInTheMansion...SevenArrestedInAGameWorthCrores #SevenLakhRecovered #VaranasiLiveNews