Bareilly News: श्मशान के चौकीदार की मौत, शव कुत्तों ने नोचा
बरेली। आकाशपुरम श्मशान भूमि के चौकीदार की मौत के बाद उसका शव कुत्तों ने नोच डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमाॅर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करवाया। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि जगतपुर चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि सुभाषनगर निवासी पूरनलाल (50) कई साल से श्मशान गृह की चौकीदारी करते थे। बीमारी के कारण उनकी मंगलवार को ही मौत हो गई थी। बुधवार सुबह उनके चेहरे को श्मशान में मौजूद कुत्ते नोच रहे थे। मोहल्ले के लोगों ने देखा तो पीआरवी को सूचना दी। शव को पुलिस ने सील कर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। सेप्टिक व बीमारी से मौत की पुष्टि हुई है। ब्यूरो
#CrematoriumWatchmanDies #DeadBodyTornByDogs #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 02:57 IST
Bareilly News: श्मशान के चौकीदार की मौत, शव कुत्तों ने नोचा #CrematoriumWatchmanDies #DeadBodyTornByDogs #VaranasiLiveNews
