किसानों तक बढ़ाई जाए क्रेडिट कार्ड की पहुंच : डीसी
केलांग में जिला स्तरीय परामर्श समिति की बैठक आयोजितसंवाद न्यूज एजेंसीकेलांग (लाहौल-स्पीति)। किसान क्रेडिट कार्ड की पहुंच किसानों तक बढ़ाई जाए। इसके साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों की क्रेडिट लिंकिंग को भी बढ़ावा दिया जाए। यह बात उपायुक्त किरण भड़ाना ने मंगलवार को केलांग में जिला स्तरीय परामर्श समिति और समीक्षा समिति की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि जिले का सीडी अनुपात बढ़ाया जाए। जिले में डीईएएफ के तहत 4.91 करोड़ की अनक्लेम्ड राशि का जल्द निपटान किया जाए। जिले में वित्तीय समावेशन को और सशक्त बनाया जाएगा। सभी बैंक अपने लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे। इससे पहले अग्रणी जिला प्रबंधक सुनील कौंडल जिले में बैंकिंग क्षेत्र की प्रगति पर प्रकाश डाला। इस दौरान खंड विकास अधिकारी डॉ. विवेक गुलेरिया, उप निदेशक उद्यान मीनाक्षी शर्मा, कृषि अधिकारी मुंशी राम ठाकुर, पशुपालन विभाग उप निदेशक सुदर्शन आदि मौजूद रहे।
#CreditCardAccessShouldBeIncreasedForFarmers:DC #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 15:45 IST
किसानों तक बढ़ाई जाए क्रेडिट कार्ड की पहुंच : डीसी #CreditCardAccessShouldBeIncreasedForFarmers:DC #VaranasiLiveNews
