Mandi News: औट टनल के बाहर एनएच पर दरारें, कैंची मोड़ और जोगणी में भी खतरा

पंडोह (मंडी)। लगातार बारिश और भूस्खलन से जूझ रहे किरतपुर-मनाली फोरलेन पर अब मंडी–कुल्लू मार्ग और अधिक जोखिमपूर्ण हो गया है। थलौट की ओर औट ट्रैफिक टनल के बाहर सड़क पर गहरी दरारें पड़ गई हैं। सड़क का बड़ा हिस्सा धंसने की कगार पर है। हालात को देखते हुए प्रशासन और एनएचएआई ने इस हिस्से को तत्काल वन-वे कर दिया है। बैरिकेड्स लगाकर क्षतिग्रस्त हिस्से को बंद कर दिया है। पुलिसकर्मी मौके पर तैनात रहकर यातायात नियंत्रित कर रहे हैं। इससे रोजाना इस मार्ग से गुजरने वाले स्थानीय लोगों और पर्यटकों में दहशत का माहौल है। इसी बीच, पंडोह के पास स्थित कैंची मोड़ भी एक बार फिर खतरे में है। यहां राजमार्ग का हिस्सा लगातार धंस रहा है और दूसरी तरफ गड्ढा बन चुका है। एनएचएआई रोजाना अस्थायी मरम्मत कर रहा है, लेकिन यह उपाय कारगर नहीं हो पा रहा। अगस्त 2023 में इसी स्थान पर राजमार्ग पूरी तरह टूट गया था, जिसकी मरम्मत पर करीब 30 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। उधर, बुधवार दोपहर जोगणी मोड़ के पास अचानक पहाड़ी से बड़े पत्थर गिरने लगे, जिससे करीब 45 मिनट तक हाईवे बाधित रहा। पंडोह पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कटोच ने समय रहते ट्रैफिक रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। कुछ ही मिनटों में भारी पत्थर सड़क पर गिरने लगे और हाइवे पूरी तरह बंद हो गया। पीडब्ल्यूडी कर्मियों और मशीनरी की मदद से करीब 45 मिनट बाद मलबा हटाकर मार्ग बहाल किया गया।जाम के दौरान कई चालक गलत दिशा में ओवरटेक करने लगे। पुलिस की समझाइश के बावजूद न मानने पर कई गाड़ियों के चालान काटे गए। इसी दौरान डयोड के पास हाईवे धंसने वाली जगह पर एक बस खराब हो गई, जिससे मार्ग करीब एक घंटे तक बाधित रहा और जाम और बढ़ गया। देर शाम तक मंडी-कुल्लू मार्ग पर लंबा जाम लगा रहा।पुलिस और सीआईएसएफ के जवान मुस्तैदभारी बारिश के चलते पंडोह, औट और बनाला मार्ग पर कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है। ऐसे में पंडोह पुलिस के साथ सीआईएसएफ के जवान भी मुस्तैद हैं। खासतौर पर पंडोह डैम क्षेत्र को देखते हुए यहां अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। सीआईएसएफ पंडोह इंचार्ज अशोक तक्षक ने बताया कि डैम सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र है, इसलिए यहां किसी भी वाहन को रुकने की अनुमति नहीं है। पुलिस और सीआईएसएफ मिलकर ट्रैफिक और सुरक्षा दोनों का ध्यान रख रहे हैं।जाम ने बिगाड़ी पंडोह बाजार की रफ्तारलगातार लग रहे जाम ने पंडोह बाजार की आर्थिक गतिविधियों पर असर डाला है। पहले बरसात से व्यापार प्रभावित हुआ, अब लंबे-लंबे जाम ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। स्थानीय बस और टैक्सी सेवाएं समय पर नहीं चल पा रही हैं। यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में दोगुना समय लग रहा है। खासकर 9 मील और डैम के पास स्थानीय गाड़ियों और बसों को रोकने के कारण यात्रियों को घंटों परेशान होना पड़ रहा है। व्यापारी वर्ग का कहना है कि जाम की स्थिति से ग्राहकों की आवाजाही घट गई है।हल्दीराम ब्रांड के सप्लायर जितेंद्र कुमार ने कहा कि पहले हफ्ते में चार बार सप्लाई पर जाते थे। औट की तरफ अब जाम के कारण हफ्ते में एक बार भी जाना मुश्किल हो रहा है। जाम ने सारा कारोबार ठप कर दिया है। वहीं, पंडोह के ढाबा संचालक अमित शर्मा ने कहा कि पहले दिन और रात को बसें रुकती थीं। इससे ढाबा अच्छा चल रहा था, लेकिन पिछले कुछ समय से जाम और भूस्खलन के कारण बसें नहीं रूक रही है। सारा कामकाज चौपट हो गया है। पंडोह के पास यातायात व्यवस्थित करते सीआईएसएफ के जवान। -स्रोत : जागरूक पाठक पंडोह के पास यातायात व्यवस्थित करते सीआईएसएफ के जवान। -स्रोत : जागरूक पाठक

#MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 18:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: औट टनल के बाहर एनएच पर दरारें, कैंची मोड़ और जोगणी में भी खतरा #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #VaranasiLiveNews