Agra: ताज संग्रहालय की छत में आई दरार, एएसआई ने शुरू की मरम्मत

विश्व धरोहर ताजमहल के परिसर में मौजूद ताज संग्रहालय की छत के पत्थर में दरारें पाईं गईं। नियमित निरीक्षण में दरारें दिखने पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करा दिया। एएसआई के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि ताजमहल परिसर में चल रहे संरक्षण कार्यों के तहत हर हिस्से की बारीकी से जांच की जा रही है। इसी क्रम में संग्रहालय की छत के तीन पत्थरों में दरारें नजर आईं। विशेषज्ञों की जांच में सामने आया कि ये दरारें नमी, मौसम के असर और समय के साथ पत्थरों की कमजोर होती संरचना के कारण बनी हैं। यदि इन्हें नजरअंदाज किया जाता तो आगे चलकर छत की मजबूती पर असर पड़ सकता था। एएसआई ने प्रभावित हिस्से को अस्थायी रूप से बैरिकेड करके बंद कर दिया है। ताज संग्रहालय का शेष भाग पर्यटकों के लिए सामान्य रूप से खुला हुआ है। मरम्मत कार्य पर पांच लाख रुपये की लागत आएगी। तीनों पत्थरों को बदला जाएगा। यह काम तीन दिन में पूरा कर लिया जाएगा।

#CityStates #Agra #TajMahal #TajMuseum #RoofCracks #Asi #ConservationWork #WorldHeritageSite #RepairWork #ताजमहल #ताजसंग्रहालय #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 09:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: ताज संग्रहालय की छत में आई दरार, एएसआई ने शुरू की मरम्मत #CityStates #Agra #TajMahal #TajMuseum #RoofCracks #Asi #ConservationWork #WorldHeritageSite #RepairWork #ताजमहल #ताजसंग्रहालय #VaranasiLiveNews