Gurugram News: हत्या मामले में आरोपी मौसेरे भाई और साथी को भेजा जेल

फॉलोअप संजय शर्मा हत्या मामला -------------------------------------डस्ट सप्लायर की हत्या का मामला हथियार उपलब्ध कराने वाले की तलाश में जुटी पुलिस अमर उजाला ब्यूरो गुरुग्राम। सेक्टर-10 थाना क्षेत्र में छह जनवरी की सुबह डस्ट सप्लायर के सिर में गोली मारकर हत्या मामले में दोनों आरोपियों का रिमांड पूरा हो गया है। रिमांड पूरा होने के बाद आरोपी गुरुदत्त शर्मा उर्फ बालेश्वर शर्मा और अनिल को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है। पुलिस अब हत्या के लिए हथियार उपलब्ध कराने वाले की तलाश में जुटी है। पुलिस ने संजय शर्मा हत्या मामले में उसकी मौसेरे भाई गुरुदत्त शर्मा उर्फ बालेश्वर शर्मा व साथी अनिल को गिरफ्तार किया था। आरोपी गुरुदत्त शर्मा उर्फ बालेश्वर शर्मा से पूछताछ में पता चला कि 14 साल पुराना व्यवसायिक विवाद संजय शर्मा की हत्या की की वजह बना। यूट्यूब पर वीडियो देखकर हत्या की साजिश रची गई थी। दोनों का क्रेशर बजरी का साझा व्यवसाय था, जोकि आपसी मनमुटाव के चलते बंद हो गया था। इसी रंजिश में संजय शर्मा (मृतक) व गुरुदत्त शर्मा के बीच कई बार विवाद भी हुआ था।---- रिमांड पूरा होने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। -संदीप कुमार, पुलिस प्रवक्ता

#CousinAndAccompliceAccusedInMurderCaseSentToJail #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 17:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: हत्या मामले में आरोपी मौसेरे भाई और साथी को भेजा जेल #CousinAndAccompliceAccusedInMurderCaseSentToJail #VaranasiLiveNews