Chandigarh News: छह जिलों में अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी, कामकाज रहा ठप
-फिरोजपुर, मोगा, मानसा, मोहाली, राेपड़, फरीदकोट व लुधियाना में कोर्ट परिसर खाली करवाए-डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्तों की सघन जांच, किसी भी परिसर से विस्फोटक नहीं मिला---अमर उजाला ब्यूरो चंडीगढ़। पंजाब में वीरवार को एक साथ कई जिलों की अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। फिरोजपुर, मोगा, मानसा, लुधियाना, मोहाली और रोपड़ सहित छह जिलों में कोर्ट परिसरों को खाली कराकर पुलिस ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया। सभी जगह एहतियातन चेकिंग की गई। सभी जगह जांच के बाद किसी भी तरह की विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई।फिरोजपुर में छावनी स्थित कोर्ट कॉम्प्लेक्स को बम से उड़ाने की सूचना सरकारी ईमेल पर मिलने के बाद पुलिस ने परिसर सील कर दिया। डॉग स्क्वॉड से हर कोने की जांच की गई। एसपी मनजीत सिंह के अनुसार दोपहर तक जांच चली लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बार एसोसिएशन ने पुष्टि की कि धमकी मेल के जरिये आई थी। मोगा में जिला सेशन जज के आधिकारिक ईमेल पर धमकी मिलने के बाद सुबह करीब 10 बजे कोर्ट खाली कराया गया। एसएसपी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉग व बम स्क्वॉड ने सघन तलाशी ली लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।मानसा में जज को बम से उड़ाने की धमकीमानसा में जिला सत्र न्यायाधीश को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। मानसा, बुढलाडा और सरदूलगढ़ की अदालतें खाली कर दी गईं। दोपहर तीन बजे तक कामकाज ठप रहा। डीएसपी पुष्पिंद्र सिंह ने बताया कि ईमेल भेजने वाले की जांच जारी है। लुधियाना में भी जिला कचहरी को खाली कराकर चेकिंग कराई गई। फरीदकोट में कोई धमकी नहीं मिली फिर भी डॉग स्क्वॉड के साथ रूटीन सर्च अभियान चलाया गया। कई जगह अदालतों का कामकाज प्रभावित हुआ। पुलिस के अनुसार सभी धमकियों की गंभीरता से जांच की जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की गई है।
#CourtsInSixDistrictsReceivedBombThreats #DisruptingOperations. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 18:43 IST
Chandigarh News: छह जिलों में अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी, कामकाज रहा ठप #CourtsInSixDistrictsReceivedBombThreats #DisruptingOperations. #VaranasiLiveNews
