Noida News: ट्रांसपोर्टर हत्याकांड में कातिल को मिली उम्रकैद की सजा

(अदालत से)- हत्या के बाद आरोपी ने शव को नहर में फेंका था, अलीगढ़ में मिला था शवमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय-चतुर्थ ने ट्रांसपोर्टर अजीत सिंह हत्याकांड में ज्यू-3 ग्रेटर नोएडा निवासी राघवेन्द्र त्रिपाठी उर्फ राघव को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास और 30 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना नहीं भरने पर दोषी को छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।मामला 15 मई 2019 का है। जब ग्रेटर नोएडा निवासी अजीत सिंह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में राघवेन्द्र त्रिपाठी के साथ बुलंदशहर गए थे। शाम मृतक के पुत्र सोनू के फोन पर राघवेन्द्र के मोबाइल नंबर से फोन आया और उसने बताया कि उनके पिताजी नहीं मिल रहे हैं। 17 मई 2019 की सुबह सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव अलीगढ़ शवग्रह में रखा हुआ है। परिवार के सदस्यों ने पहुंचकर शव को पहचाना जो अजीत सिंह का ही था। मामले में मृतक के पुत्र ने दनकौर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अभियोजन पक्ष ने अपने मामले को साबित करने के लिए 11 साक्षियों को पेश किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि मृतक के सिर पर ठोस वस्तु (ईंट) से प्रहार किए गए थे। अदालत ने माना कि आरोपी और मृतक को अंतिम बार एक साथ देखा गया था। आरोपी के वकील ने तर्क दिया कि यह उनके मुवक्किल का पहला अपराध है। मामला परिस्थितिजन्य साक्ष्य पर आधारित है, इसलिए न्यूनतम सजा दी जाए। वहीं अभियोजन ने तर्क दिया कि आरोपी का अपराध जघन्य श्रेणी में आता है और उसे कठोरतम सजा मिलनी चाहिए। हालांकि न्यायालय ने यह माना कि यह मामला दुर्लभतम में दुर्लभ की श्रेणी में नहीं आता है। इसलिए अदालत ने आईपीसी की धारा-302 (हत्या) के तहत आजीवन कारावास वह धारा-201 (साक्ष्य विलोपन) के तहत सात वर्ष की सजा सुनाई। दोनों सजाएं साथ-साथ चलेंगी। पुलिस के अनुसार ट्रांसपोर्टर की हत्या करने के बाद उसे हादसे का रूप देने की कोशिश की गई थी। आरोपी करीब तीन वर्ष पहले अजीत के संपर्क में आया था। अजीत बगैर पैसे दिए आरोपी के गैराज पर गाड़ियों की मरम्मत कराता था। जिससे वह काफी परेशान रहने लगा। आरोपी ने नहर में नहाते समय अजीत के सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी थी। हत्या से पहले दोनों ने ग्रेटर नोएडा के डाबरा से शराब खरीदकर पी थी। आरोपी ने अजीत से एक लाख रुपये मांगे। जिसपर अजीत ने उसे नौकर कहा और गाली गलौज करते हुए पैसे देने से इंकार कर दिया। गुस्साए आरोपित ने अजीत की हत्या कर दी।

#CourtSentencedIlfeTermImprisonment #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 18:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: ट्रांसपोर्टर हत्याकांड में कातिल को मिली उम्रकैद की सजा #CourtSentencedIlfeTermImprisonment #VaranasiLiveNews