Delhi: उपचुनाव में जीते पार्षदों ने ली शपथ, आप पार्षद ने लगाया केजरीवाल का नारा, भाजपा बोली- मुर्दाबाद

एमसीडी की विशेष सदन बैठक में महापौर राजा इकबाल सिंह ने उपचुनाव में चुने गए 12 पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। विशेष बैठक में 11 पार्षदों ने हिंदी भाषा में शपथ ली, जबकि चांदनी महल वार्ड से अखिल भारतीय फारवर्ड ब्लॉक के पार्षद मोहम्मद इमरान ने उर्दू भाषा में शपथ ग्रहण कर सदन में भाषायी विविधता का संदेश दिया। सबसे पहले मुंडका वार्ड से आम आदमी पार्टी के पार्षद अनिल लाकड़ा ने शपथ ली। उनके बाद शालीमार बाग-बी से भाजपा की अनीता जैन, अशोक विहार से भाजपा की वीना असीजा, चांदनी चौक से भाजपा के पार्षद सुमन कुमार गुप्ता, चांदनी महल से ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के मोहम्मद इमरान, द्वारका-बी से भाजपा की मनीषा देवी, दिचाऊं कलां से भाजपा की रेखा रानी, नारायणा से आम आदमी पार्टी के राजन अरोड़ा, संगम विहार ए से कांग्रेस के सुरेश चौधरी, दक्षिणपुरी से आम आदमी पार्टी के रामस्वरूप कनोजिया, ग्रेटर कैलाश से भाजपा की अंजुम मंडल और सबसे अंत में विनोद नगर से भाजपा की सरला चौधरी ने शपथ ली। इस दौरान आम आदमी पार्टी के दक्षिणपुरी वार्ड से पार्षद ने शपथ लेने के बाद पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल का नारा लगाया तो भाजपा पार्षदों ने मुर्दाबाद कहा। इस अवसर पर महापौर राजा इकबाल सिंह, पूर्व महापौर व आप पार्षद महेश कुमार, कांग्रेस पार्षद दल की नेता नाजिया दानिश व इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के नेता मुकेश गोयल ने नवनिर्वाचित पार्षदों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों को दलगत सीमाओं से ऊपर उठकर नागरिकों के हित में एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। महापौर ने उम्मीद जताई कि नवनिर्वाचित पार्षद नगर निगम की कार्यप्रणाली को और अधिक जनोन्मुखी बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। बैठक में नागरिकों के हित में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए।

#CityStates #Delhi #DelhiNcr #DelhiAap #DelhiMcd #DelhiMcdBjp #Councillor #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 05:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: उपचुनाव में जीते पार्षदों ने ली शपथ, आप पार्षद ने लगाया केजरीवाल का नारा, भाजपा बोली- मुर्दाबाद #CityStates #Delhi #DelhiNcr #DelhiAap #DelhiMcd #DelhiMcdBjp #Councillor #VaranasiLiveNews