ईडी की जांच में खुलासा: कफ सिरप के सिंडिकेट ने होटल, ऑटोमोबाइल और रियल एस्टेट में खपाई रकम

रांची की शैली ट्रेडर्स से जुड़ी फर्मों के सिंडिकेट ने कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी कर जुटाई रकम को टूरिज्म, रियल एस्टेट और ऑटो मोबाइल सेक्टर में खपाई है। सिंडिकेट के सरगना शुभम जायसवाल के ठिकानों से बरामद प्रपत्रों और गोपनीय जांच में ईडी ने जानकारियां जुटाई हैं। एक साल में एक ही कंपनी की छह लग्जरी गाड़ियां खरीदी गईं और शहर के अलावा वाराणसी, लखनऊ, नोएडा, झारखंड के रियल एस्टेट में निवेश किया गया। टूरिज्म इंडस्ट्रीज में भी शुभम जायसवाल अपने सिंडिकेट के तहत आगे बढ़ा। छह पार्टनरों ने शहर के रिंग रोड पर एक कीमती जमीन भी खरीदी है, यहां दुबई की तर्ज पर लग्जरी होटल बनवाने की रूपरेखा तय की गई थी। शहर के पॉश कॉलोनियों और वाराणसी से सटे आसपास के जिलों में भी शुभम जायसवाल ने अपने रिश्तेदारों और कर्मचारियों के नाम पर संपत्तियां बनाई हैं। ईडी इसकी भी जांच कर रही है। आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रहलाद घाट कायस्थ टोला निवासी भोला प्रसाद के बेटे शुभम ने लॉकडाउन के बाद ही कफ सिरप की तस्करी में कदम रखा। दवा का काम करने वाले शुभम को जेल से छूटे एक हिस्ट्रीशीटर ने राह दिखाई और फिर ड्रग अफसरों की मेहरबानी से फर्जी नाम, पते पर ड्रग लाइसेंस बनते गए। इस बीच शुभम की मुलाकात वरुणा पार रहने वाले अमित सिंह टाटा, आजमगढ़ के नरवे निवासी विकास सिंह से हुई। इन दोनों ने शुभम को इस कार्य को वृहद पैमाने पर शुरू करने का सुझाव दिया और परिवहन का रास्ता बनाया। कफ सिरप की अवैध बिक्री एक साल तक गुपचुप तरीके से हुई, लेकिन माफियाओं की एंट्री के बाद सब सार्वजनिक हो गया। अमित सिंह टाटा के साथ ही आलोक सिंह एसटीएफ ने भी ड्रग लाइसेंस बनवाए। धनबाद और वाराणसी में दोनों के फर्म का पंजीयन हुआ और फिर शैली ट्रेडर्स से माल की खरीद फरोख्त शुरू की। बिलिंग के इस पूरे खेल को सेंट्रलाइज्ड तरीके से किया गया। मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के खिलाफ विभिन्न जिलों में प्राथमिकी दर्ज है। गाजियाबाद पुलिस भी शुभम को तलाश रही है।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #CoughSyrupCase #CoughSyrupSyndicate #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 14:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ईडी की जांच में खुलासा: कफ सिरप के सिंडिकेट ने होटल, ऑटोमोबाइल और रियल एस्टेट में खपाई रकम #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #CoughSyrupCase #CoughSyrupSyndicate #VaranasiLiveNews