Cough syrup racket:लैबोरेट-आर्पिक फार्मा ने तस्करी की 80 लाख नशीले सिरप की बोतलें, कंपनियों के संचालक फरार

प्रदेश में नशीले कफ सिरप की तस्करी के मामले की जांच में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) की जांच में सामने आया है कि एबॉट फार्मास्युटिकल्स कंपनी की तरह लैबोरेट फार्मा और आर्पिक फार्मा ने भी 80 लाख कफ सिरप की बोतलें बेची थीं, जिसे बाद में बांग्लादेश में तस्करी के लिए भेज दिया गया। हालांकि आर्पिक फार्मा को छोड़कर बाकी कंपनियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। दरअसल, एफएसडीए बीते एक वर्ष से नशीले कफ सिरप की तस्करी के सुराग तलाश रही थी। जांच में तीन कंपनियों एबॉट फार्मा, लैबोरेट फार्मा और आर्पिक फार्मा द्वारा बड़े पैमाने पर कफ सिरप की बिक्री करने के पुख्ता प्रमाण हाथ लगे थे। हिमाचल प्रदेश की एबॉट फार्मा ने 2.24 करोड़ फेंसेडिल कफ सिरप की बोतलें बेची थीं। इसी तरह हिमाचल के पोंटा साहिब स्थित लैबोरेट फार्मा ने एस्कॉफ सिरप की 73.16 लाख और अहमदाबाद की आर्पिक फार्मा ने फेंसेपिक सिरप की 14.54 लाख बोतलें बेच डालीं। जब एफएसडीए के अधिकारियों ने पूरे मामले की तह तक जाने के लिए सिरप खरीदने वाली फुटकर फर्मों की पड़ताल शुरू की तो अधिकांश अपने पते पर नहीं मिलीं। कुछ फर्में स्थायी रूप से बंद मिलीं। पूछताछ में सामने आया कि ये फर्में कभी संचालित ही नहीं हुई हैं। कई फर्मों की जांच में वहां केवल टेबिल और कुर्सी मिली और दवाओं का अता-पता नहीं था। इनका इस्तेमाल केवल सिरप के बिलिंग प्वाइंट के लिए हो रहा था, जबकि पूरा माल बांग्लादेश और नेपाल में तस्करी किया जा रहा था। इसके बाद एफएसडीए की जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलों में कंपनियों और फर्मों के खिलाफ एफआरआई दर्ज करने का सिलसिला शुरू हो गया।

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #CoughSyrupInUp #CoughSyrupNetwork #CoughSyrupNexus #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 07:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Cough syrup racket:लैबोरेट-आर्पिक फार्मा ने तस्करी की 80 लाख नशीले सिरप की बोतलें, कंपनियों के संचालक फरार #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #CoughSyrupInUp #CoughSyrupNetwork #CoughSyrupNexus #VaranasiLiveNews