कफ सिरप: जालसाजी में फंसे छह फर्मों के लाइसेंस निरस्त, अब तक 31 पर हो चुकी है कार्रवाई; चंदौली में 7 को नोटिस

कोडीनयुक्त कफ सिरप की जालसाजी में शामिल वाराणसी के छह और फर्मों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा और औषधि पीसी रस्तोगी ने यह कार्रवाई की है। इसके साथ ही अब तक कुल 31 फर्मों का लाइसेंस निरस्त किया जा चुका है। उधर चंदौली के सात फर्मों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। कफ सिरप की खरीद बिक्री के इस खेल में वाराणसी के साथ ही गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, जौनपुर, गोरखपुर सहित पूर्वांचल के कई जिलों के दवा कारोबारी शामिल है। खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद अब विभागीय कार्रवाई तेज चल रही है। सहायक आयुक्त पीसी रस्तोगी ने बताया कि वाराणसी में आकृति मेडिकल एजेंसी, पीहू फार्मास्यूटिकल, राधिका इंटरप्राइजेज, शिवाय मेडिकल हाल, वैभवी ट्रेडर्स, श्री मेडिकल का लाइसेंस निरस्त किया गया है। इसके अलावा चंदौली की सात फर्मों से जवाब मांगा गया है। सभी का जवाब आने के बाद इस दिशा में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

#CityStates #Varanasi #CoughSyrup #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 23:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कफ सिरप: जालसाजी में फंसे छह फर्मों के लाइसेंस निरस्त, अब तक 31 पर हो चुकी है कार्रवाई; चंदौली में 7 को नोटिस #CityStates #Varanasi #CoughSyrup #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews