कफ सिरप केस: शुभम ने दो साल में जमा कराया सात करोड़ आयकर, ईडी को मिली रिपोर्ट; कार्रवाई जारी
कोडीन युक्त कफ सिरप की खरीद-बिक्री करने वाली रांची की शैली ट्रेडर्स और वाराणसी की न्यू वृद्धि फार्मा के प्रोपराइटर 25 हजार के इनामी शुभम जायसवाल ने पिछले दो वित्तीय वर्षों में करीब सात करोड़ रुपये आयकर जमा किया है। इसकी रिपोर्ट आयकर विभाग ने ईडी को दी है। जीएसटी अलग से जमा कराया गया है। इसकी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। ईडी के मुताबिक, वाराणसी के चार्टर्ड अकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल ने 140 फर्मों का ऑडिट किया है। इनमें से दो फर्म शुभम जायसवाल की हैं। बाकी फर्म वाराणसी के अलग-अलग उद्योगपति, डॉक्टर सहित अन्य की हैं। दो फर्मों के जरिये ही शुभम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में करीब 2.50 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2024-25 में करीब 4.50 करोड़ का आयकर जमा कराए हैं। इससे जुड़े दस्तावेज मिल गए हैं। ईडी की जांच में कफ सिरप गिरोह के सरगना शुभम जायसवाल और शैली ट्रेडर्स के प्रोपराइटर उसके पिता भोला जायसवाल समेत अन्य रिश्तेदारों के नाम से महंगी संपत्तियां मिली हैं। मिर्जापुर, एयरपोर्ट रोड बाबतपुर, महमूरगंज, गंजारी स्टेडियम के पास प्रापर्टी खरीदी गई है। रिश्तेदारों के फर्म और बैंक खातों को भी खंगाला जा रहा है।
#CityStates #Varanasi #CoughSyrup #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 00:30 IST
कफ सिरप केस: शुभम ने दो साल में जमा कराया सात करोड़ आयकर, ईडी को मिली रिपोर्ट; कार्रवाई जारी #CityStates #Varanasi #CoughSyrup #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
