UP: कफ सिरप...विशाल उपाध्याय पर 25 हजार का इनाम, चंदौली की पांच, वाराणसी की एक फर्म का लाइसेंस निरस्त

Cough Syrup Case: कोडीनयुक्त कफ सिरप मामले में सोनभद्र पुलिस ने सहारनपुर के रहने वाले विशाल उपाध्याय पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। विशाल ने सहारनपुर के बजाय गाजियाबाद से ड्रग लाइसेंस लिया था। वही पर काम करता था। कोडीनयुक्त कफ सिरप को लेकर जिला सुर्खियों में रहा। 11 नवंबर को लखनऊ की एसटीएफ ने जिले में छापा मारकर विभोर राणा, उसके भाई विशाल सिंह, बिट्टू और सचिन को गिरफ्तार किया था। कफ सिरप मामले में ही औषधि निरीक्षक ने बेहट के गांव दाउदपुरा निवासी पंकज शर्मा के खिलाफ बेहट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसका ड्रग लाइसेंस भी निलंबित कर दिया था। 12 व 13 दिसंबर को ईडी की टीम ने विभोर राणा व उसके भाई विशाल सिंह के ठिकानों पर छापा मारा था। यहां से टीम कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ ले गई थी। अब सोनभद्र पुलिस ने सहारनपुर में सरसावा निवासी विशाल उपाध्याय पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। बताया जाता है कि विशाल ने वर्ष 2022-23 में किशनपुरा दवा मार्केट में काम किया था। उसके बाद वह गाजियाबाद चला गया। यहां उसका नाम कोडीन कफ सिरप से जुड़ा। जांच में सामने आया कि वह कई गुना मुनाफा पर कफ सिरप बेचता था। सोनभद्र पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।

#CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraPolice #SonbhadraNews #LatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2025, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: कफ सिरप...विशाल उपाध्याय पर 25 हजार का इनाम, चंदौली की पांच, वाराणसी की एक फर्म का लाइसेंस निरस्त #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraPolice #SonbhadraNews #LatestNews #VaranasiLiveNews