कफ सिरप केस: मुख्य आरोपी के घर पहुंची तीन थानों की पुलिस, घर पर नहीं मिला प्रशांत; दस्तावेज खंगाले गए

Varanasi News: कोडीन कफ सिरप के मामले में बृहस्पतिवार को मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मड़ौली में रहने वाले आरोपी प्रशांत उपाध्याय के घर पर पुलिस ने छापा मारा। तीन थानों कोतवाली, रामनगर, आदमपुर की पुलिस टीम पहुंची तो प्रशांत घर पर नहीं मिला। तलाशी के दौरान पुलिस के हाथ कुछ अहम दस्तावेज लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक, पेन ड्राइव, सिरप के रैपर, फर्जी दस्तावेज समेत कई अहम दस्तावेज पुलिस के हाथ लगे हैं। दस्तावेज कफ सिरप के नेटवर्क और दवा कारोबार से जुड़े लेनदेन की ओर इशारा करते हैं। दोनों फर्मों और शैली ट्रेडर्स के बीच लेनदेन की जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रशांत उपाध्याय के खिलाफ कोतवाली थाने में ड्रग विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस टीम ने प्रशांत के घर पर दो घंटे तक तलाशी ली। वाराणसी के दवा व्यापार में प्रशांत उर्फ लड्डू का नाम लंबे समय से चर्चा में रहा है। राधिका इंटरप्राइजेज और राजेंद्र ड्रग एजेंसी के मालिक प्रशांत उपाध्याय को शहर में कभी कफ सिरप कारोबार का बड़ा चेहरा माना जाता था। दवा व्यापारियों का कहना है कि शुभम जायसवाल के उभरने से पहले वाराणसी में कोडीन युक्त कफ सिरप के कारोबार की कमान प्रशांत उपाध्याय के हाथों में थी। आरोप है कि इसी कारोबार से अरबों की संपत्ति खड़ी की।

#CityStates #Varanasi #CoughSyrup #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 23:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कफ सिरप केस: मुख्य आरोपी के घर पहुंची तीन थानों की पुलिस, घर पर नहीं मिला प्रशांत; दस्तावेज खंगाले गए #CityStates #Varanasi #CoughSyrup #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews