कफ सिरप केस: ढाई महीने में 42 फर्मों पर प्राथमिकी, महज 12 का निरस्त हुआ लाइसेंस; कार्रवाई की रफ्तार हो गई धीमी
Varanasi News: कोडीनयुक्त कफ सिरप की जालसाजी की जांच अक्तूबर से चल रही है। ढाई माह में जितनी तेजी से फर्मों की जांच की गई, अब उन पर कार्रवाई की रफ्तार धीमी हो गई है। ड्रग विभाग की ओर से एक के बाद एक 42 फर्मों पर प्राथमिकी तो दर्ज करवा दी गई है लेकिन अब तक केवल 12 का लाइसेंस निरस्त किया जा सका है। इस तरह की स्थिति तब है जब जालसाजी की पुष्टि भी हो चुकी है। कफ सिरप की खरीद-बिक्री की जालसाजी के इस खेल में वाराणसी के साथ ही गोरखपुर, प्रयागराज से लेकर पूर्वांचल के जिलों के लोग शामिल हैं। वाराणसी में सबसे अधिक कफ सिरप रांची, झारखंड से मंगाए गए। हैरानी की बात यह है कि केवल कागज पर ही फर्म बनाकर कफ सिरप की आपूर्ति कर दी गई। हां बेचा गया, इसका कोई प्रमाण जांच में नहीं मिला।
#CityStates #Varanasi #ShubhamJaiswalVaranasi #CoughSyrup #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 23:12 IST
कफ सिरप केस: ढाई महीने में 42 फर्मों पर प्राथमिकी, महज 12 का निरस्त हुआ लाइसेंस; कार्रवाई की रफ्तार हो गई धीमी #CityStates #Varanasi #ShubhamJaiswalVaranasi #CoughSyrup #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
