आप नेता आतिशी के बयान पर बवाल: पंजाब में अकाली दल बादल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, जमकर नारेबाजी
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी की ओर से श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में शनिवार को शिरोमणि अकाली दल बादल के देहाती जत्थे ने रोष प्रदर्शन किया। जिला देहाती प्रधान राजविंदर सिंह राजा लदेह ने कहा कि आप नेता ने सिख समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत की है, अब यह मामला सिर्फ राजनीतिक बहस तक सीमित नहीं रहा, बल्कि धार्मिक संगठनों और गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के विरोध का रूप ले चुका है। इसलिए सभी संगठनों को एक मंच पर आकर आप नेता आतिशी पर केस दर्ज करवाने तक संघर्ष करने से पीछे नहीं हटना चाहिए। इस दौरान शिअद के कौमी मीत प्रधान जत्थेदार स्वर्ण सिंह हरिपुरा ने कहा कि आप सरकार शिरोमणि अकाली दल के नेताओं और वर्करों से इतना डरती है कि रोष धरने की सूचना मिलने पर वर्करों को पुलिस ने घरों में नजरबंद कर दिया। अकाली नेताओं और वर्करों ने मिनी सचिवालय में आप सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आप नेता पर कार्रवाई को लेकर डीसी को मांग पत्र दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक बलजीत सिंह जलालउस्मा, जोध सिंह समरा, दिलबाग सिंह, अमरजीत सिंह पंजवड़, गुरप्रीत वडाली, प्रभनेक सिंह गिल आदि मौजूद थे। वहीं लुधियाना में भी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल बादल के कार्यकर्ताओं ने रोष प्रदर्शन किया।
#CityStates #Amritsar #Ludhiana #AapLeaderAtishi #ShiromaniAkaliDalBadal #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 13:14 IST
आप नेता आतिशी के बयान पर बवाल: पंजाब में अकाली दल बादल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, जमकर नारेबाजी #CityStates #Amritsar #Ludhiana #AapLeaderAtishi #ShiromaniAkaliDalBadal #VaranasiLiveNews
