Firozabad News: डीआईओएस कार्यालय में बनेगा कंट्रोलरूम, ड्राई रन से दूर होंगी परीक्षा केंद्रों की खामियां

फिरोजाबाद। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है। जल्द ही कंट्रोल रूम से ड्राई रन कराकर जिले के 125 परीक्षा केंद्रों की जांच की जाएगी।मंगलवार को डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाने का कार्य शुरु हो गया। यहां कंप्यूटर और स्क्रीन लगाने का कार्य चल रहा था। परीक्षा केंद्रों पर भी स्कूल संचालक व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने में जुट गए हैं। 21 जनवरी को ड्राई रन होगा। ड्राई रन एक प्रकार की रिहर्सल की तरह होगा। इसमें बोर्ड परीक्षा से जुड़े सभी तकनीकी पक्षों की जांच उसी तरह की जाएगी जैसा हर दिन की परीक्षा के दौरान होता है। इसके साथ ही कैमरा सेटिंग, ऑडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी, इंटरनेट कनेक्टिविटी और मेंटेनेंस से जुड़े पहलुओं की जांच की जाएगी। इस बार भी जिला कंट्रोल रूम डीआईओएस कार्यालय में बनाया जाएगा और इसे लखनऊ स्थित राज्य कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। इस साल की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 125 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जबकि पिछले साल 119 केंद्रों पर ही परीक्षा कराई गई थी। डीआईओएस निशा अस्थाना ने बताया कि इस साल पिछले साल की अपेक्षा केंद्र ज्यादा बनाए गए हैं। नए केंद्रों को अपने यहां सभी कमरों में आईपी इनेबल्ड सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ पुराने केंद्रों को अपने सभी कैमरे और इंटरनेट कनेक्शन भी दुरुस्त करा लेने के निर्देश दिए गए हैं।

# #ControlRoom #FirozabadNews #UpBoard #Dios #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: डीआईओएस कार्यालय में बनेगा कंट्रोलरूम, ड्राई रन से दूर होंगी परीक्षा केंद्रों की खामियां # #ControlRoom #FirozabadNews #UpBoard #Dios #VaranasiLiveNews