Dhar News: गणपति घाट पर भीषण सड़क हादसा, कार को टक्कर मार कंटेनर ब्रिज से नीचे गिरा, दो की मौत

मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के गणपति घाट की नई सड़क पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इंदौर की ओर से आ रहा एक भारी ट्रक गणपति घाट उतरते समय अनियंत्रित हो गया और आगे चल रही कार को टक्कर मारते हुए डिवाइडर फांदते हुए ब्रिज की पुलिया के नीचे गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भयावह था कि ट्रक चालक की टायर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक आधा सड़क पर और आधा पुलिया पर लटक गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रक से धुआं उठता देख धामनोद से फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। ट्रक में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें डायल 112 की मदद से धामनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। उपचार के दौरान एक अन्य घायल ने भी दम तोड़ दिया, जबकि एक गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर इंदौर रेफर किया गया है। ये भी पढ़ें-Indore Water Contamination:सत्ताधारियों पर भड़के दिग्विजय, महापौर-पार्षदों पर उठाए सवाल, सख्त कार्रवाई की मांग बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद कार रेलिंग से टकराकर घूमती हुई बिजली के पोल से जा टकराई। गनीमत रही कि कार खाई में गिरने से बच गई। हालांकि कार में सवार एक बुजुर्ग घायल हो गया। हादसे के चलते कुछ समय तक फोरलेन पर लंबा जाम लगा रहा। सूचना मिलते ही काकड़दा और धामनोद पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को सुचारु कराया। इस दर्दनाक हादसे में कुल दो लोगों की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि हुई है।

#CityStates #Dhar #MadhyaPradesh #GanpatiGhatAccident #Mumbai-agraHighway #TruckAccident #RoadAccident #Indore #Dhamnod #TwoDead #TrafficJam #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 15:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dhar News: गणपति घाट पर भीषण सड़क हादसा, कार को टक्कर मार कंटेनर ब्रिज से नीचे गिरा, दो की मौत #CityStates #Dhar #MadhyaPradesh #GanpatiGhatAccident #Mumbai-agraHighway #TruckAccident #RoadAccident #Indore #Dhamnod #TwoDead #TrafficJam #VaranasiLiveNews