Hathras Junction Railway Station: फुट ओवरब्रिज का 80 फीसदी काम पूरा, फरवरी में चलने लगेंगे यात्री
हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाए जा रहे फुट ओवरब्रिज (एफओबी) का निर्माण कार्य अंंतिम चरण में है। अधिकारियों के अनुसार अब तक करीब 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि फरवरी माह तक कार्य पूरा हो जाएगा। फुट ओवरब्रिज प्लेटफॉर्म नंबर-1 को प्लेटफॉर्म 2-3 और 4-5 से जोड़ेगा। साथ ही यात्रियों को रामपुर की ओर निकास मार्ग तक भी पहुंचाएगा। इससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने के लिए पटरियां पार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ओवरब्रिज के लिए रेलवे ट्रैक के ऊपर का मुख्य बेस स्ट्रेक्चर पूरी तरह तैयार हो चुका है। दोनों ओर की सीढ़ियोंका निर्माण भी पूरा कर लिया गया है। वर्तमान में ओवरब्रिज के ऊपर टिनशेड लगाने का कार्य चल रहा है। इसके बाद लाइटिंग, रेलिंग और फर्श से जुड़े कार्य पूरे किए जाएंगे। फुट ओवरब्रिज से रोजाना हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा। पीआरओ प्रयागराज अमित कुमार सिंह ने बताया कि निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
#CityStates #Hathras #HathrasJunctionRailwayStation #FootOverBridge #HathrasNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 15:00 IST
Hathras Junction Railway Station: फुट ओवरब्रिज का 80 फीसदी काम पूरा, फरवरी में चलने लगेंगे यात्री #CityStates #Hathras #HathrasJunctionRailwayStation #FootOverBridge #HathrasNews #VaranasiLiveNews
