IED, RDX और RPG: साल 2025 में आतंकियों ने पंजाब को दहलाने की रची कई साजिशें; पुलिस ने कैसे किया नाकाम?

पंजाब को दहलाने के लिए इस साल सीमा पार से कई साजिशें रची गईं। आतंकियों को पंजाब भेजा गया और यहां मौजूद नेटवर्क तक असलहा पहुंचाया गया। आईईडी, आरडीएक्स, हैंड ग्रेनेड व रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) के जरिये सूबे की शांति को भंग करने के कई प्रयास किए गए मगर पंजाब पुलिस की मुस्तैदी ने इन सभी साजिशें को विफल कर दिया। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि देश विरोधी ताकतों से सख्ती से निपटा जाएगा। इस साल अभी तक पंजाब पुलिस ने आतंकियों के 19 मॉड्यूल पकड़े हैं और इनके 131 गुर्गाें को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियाें के कब्जे से 9 राइफलें, 188 पिस्टल, 12 आईईडी, 11.62 किलो आरडीएक्स, 32 डेटोनेटर, 54 हैंड ग्रेनेड व 4 आरपीजी बरामद किए गए हैं। इसी तरह सीमा पार ड्रग्स सिंडिकेट पर भी पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत कुल 29784 मामले दर्ज किए गए। नशा तस्करी के 39867 आरोपी काबू किए गए जिनके कब्जे से 2021 किलो हेरोइन बरामद की गई। 548 आरोपियों की 263 करोड़ की संपत्तियां फ्रीज की गई। आरोपी तस्करों के पास से 26 किलो आईसीई, 698 किलो अफीम, 35 हजार किलो चूरापोस्त, 55.78 लाख नशीली गोलियां/कैप्सूल और 16.81 करोड़ रुपये की ड्रग मनी मिली है। इस साल एनडीपीएस मामले में सजा की दर 88 प्रतिशत रही। इस साल 6,728 तय मामलों में से 5,901 में दोषी साबित हुए हैं। गैंगस्टरवाद पर भी पंजाब पुलिस ने शिकंजा कसते हुए ऑर्गेनाइज्ड क्राइम के 416 मॉड्यूल पकड़े। 992 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 620 हथियार व 252 गाड़ियां बरामद की गईं। 11 गैंगस्टरों को रेड कार्नर व 2 को ब्लू कार्नर नोटिस जारी करवाए गए। इन पर शिकंजा कसने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पूरी तरह सक्रिय है। पंजाब के डीजीपी ने दावा किया प्रदेश में मर्डर दर 8.7%, किडनैपिंग दर 10.6%, स्नैचिंग दर 19.6% व चोरी की दर 34.3% तक कम हुई है। साइबर फ्रॉड लियन अमाउंट भी 80 करोड़ तक पहुंचा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब पुलिस ने उक्त उपलब्धि हासिल की है। आगे भी पूरे राज्य में शांति और भाईचारा कायम रहेगा, इसके प्रति पंजाब पुलिस प्रतिबद्ध है। आतंक के मोर्चे, क्राइम कंट्रोल और एंटी ड्रग्स कैंपेन को लेकर पंजाब पुलिस अपनी मजबूत रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है। आईएसआई स्पॉन्सर्ड आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ एक्टिव एक्शन प्लान के तहत सभी कोशिशों को नाकाम किया गया है।- गौरव यादव, डीजीपी, पंजाब

#CityStates #Crime #Chandigarh-punjab #Punjab #PunjabPolice #Terrorist #Ied #Rdx #HandGrenade #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 01:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IED, RDX और RPG: साल 2025 में आतंकियों ने पंजाब को दहलाने की रची कई साजिशें; पुलिस ने कैसे किया नाकाम? #CityStates #Crime #Chandigarh-punjab #Punjab #PunjabPolice #Terrorist #Ied #Rdx #HandGrenade #VaranasiLiveNews