Nainital News: बिजली कटौती पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
रामनगर (नैनीताल)। कड़कड़ाती ठंड में प्रदेश में की जा रही बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक के नेतृत्व में रामनगर ऊर्जा निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताते हुए ईई बेगराज सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा। पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कहा कि बिजली कटौती से आम जनता, किसान, व्यापारी परेशान हैं। किसानों को बिजली गुल होने से कोहरे में दिक्कतें हो रही हैं। प्रदेश में उद्योग धंधों पर विपरीत असर पड़ रहा है। बिजली कटौती बंद कर आम जनता को राहत दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कटौती बंद नहीं हुई तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन को बाध्य होगी। प्रदर्शन करने वालों में चेयरमैन हाजी मोहम्मद अकरम, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, नगर अध्यक्ष डीसी हर्बोला, अनिल अग्रवाल खुलासा, छात्रसंघ सचिव धीरज रावत, सरस्वती रावत, वीना रावत, पुष्पा बेलवाल, यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव राहुल नेगी, यूथ विधानसभा महासचिव धीरज ढौढियाल, ताइफ खान, सभासद भुवन शर्मा, सभासद मोहम्मद अजमल, सभासद गुलाम सादिक आदि मौजूद रहे।
#Nainital #Ramnagar #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 23:46 IST
Nainital News: बिजली कटौती पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन #Nainital #Ramnagar #VaranasiLiveNews
