Pauri News: न्याय न मिलने पर महारैली निकालेगी कांग्रेस
कोटद्वार। पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड की शांति वादियों में अशांति का पैगाम न दे। अंकिता हत्याकांड मामले की जल्द से जल्द सीबीआई जांच करा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलानी चाहिए। तभी उत्तराखंड की बेटियां सुरक्षित रहेंगी। कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने व स्थानीय स्तर के मुद्दों पर कांग्रेस जल्द महारैली करेगी। कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में वायरल हुए ऑडियो वीडियो के बाद अंकिता भंडारी हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। जिसके परिणामस्वरूप उतराखंड का पूरा जनमानस सड़कों पर आंदोलनरत है। वहीं, सरकार की ओर से मामले का संज्ञान न लेना संवेदनहीन व गंभीर है। कहा कि पहले जिन बिंदुओं और तथ्यों को नजरअंदाज किया गया वह अब सोशल मीडिया में उजागार हो चुके हैं। अब वीआईपी का नाम भी उजागर हो चुका है। अंकिता को जो आधा-अधूरा न्याय मिला है, उसके लिए सरकार कठोर से कठोर कदम उठाए। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष मीना बछुवाण, पूर्व प्रमुख गीता नेगी, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. चंद्रमोहन खर्कवाल आदि मौजूद रहे।
#CongressWillTakeOutAMegaRallyJusticeIsNotProvided #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 18:04 IST
Pauri News: न्याय न मिलने पर महारैली निकालेगी कांग्रेस #CongressWillTakeOutAMegaRallyJusticeIsNotProvided #VaranasiLiveNews
