Una News: मनरेगा के समर्थन में उपवास और धरना प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
मनरेगा में किसी भी प्रकार का बदलाव मजदूरों और किसानों के हितों के खिलाफ : विवेक संवाद न्यूज एजेंसीऊना। कुटलैहड़ के कांग्रेस विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि मनरेगा अधिनियम कांग्रेस की दूरदर्शी सोच का परिणाम है और यह ग्रामीण गरीबों, मजदूरों और किसानों के लिए जीवन रेखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार संशोधन और बजट कटौती के जरिए मनरेगा की मूल भावना को कमजोर कर रही है। मजदूरी में देरी गरीब परिवारों की आजीविका पर हमला है।मनरेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, रोजगार सृजन और पलायन रोकने में मदद करता है। इसे कमजोर करना संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार पर हमला है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी बदलाव को कांग्रेस स्वीकार नहीं करेगी। जिला कांग्रेस कमेटी ऊना 11 जनवरी को मनरेगा के समर्थन में उपवास और धरना प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
#CongressWillHoldAFastAndProtestInSupportOfMNREGA. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:52 IST
Una News: मनरेगा के समर्थन में उपवास और धरना प्रदर्शन करेगी कांग्रेस #CongressWillHoldAFastAndProtestInSupportOfMNREGA. #VaranasiLiveNews
