Dehradun News: मनरेगा में किए बदलाव के विरोध में कांग्रेस चलाएगी प्रदेशव्यापी आंदोलन

-रोजगार की गारंटी छीनने व पंचायतीराज को कमजोर करने के लिए लाया गया नया अधिनियम : सैलजा-प्रदेश में 10 जनवरी से होगी आंदोलन की शुरूआत, 11 जनवरी को जिला स्तर पर अनशनअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की जगह विकसित भारत जी राम जी ग्रामीण अधिनियम लागू करने के विरोध में कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाएगी। इसकी शुरुआत 10 जनवरी से की जाएगी। बृहस्पतिवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में राजनीतिक मामले समिति की बैठक में मनरेगा में किए गए बदलाव के विरोध में प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। सैलजा ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पूरे देश में मनरेगा योजना में किए गए बदलाव का विरोध करने का फैसला लिया है। प्रत्येक राज्य में योजनाबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। उत्तराखंड में 10 जनवरी को जिलास्तर पर प्रेसवार्ता कर मनरेगा की जगह वीबी जी राम जी अधिनियम की हकीकत को सामने लाया जाएगा। 11 जनवरी को जिलास्तर पर महात्मा गांधी या डाॅ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष अनशन किया जाएगा। 29 जनवरी को पंचायत स्तर पर चौपाल की जाएगी। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पत्र भी पंचायत प्रतिनिधियों को दिए जाएंगे। 30 जनवरी को वार्ड स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 31 जनवरी से छह फरवरी तक प्रत्येक जिला मुख्यालय में मनरेगा बचाओ धरना होगा। सात से 15 फरवरी के बीच विधानसभा का घेराव करेंगे। कांग्रेस प्रभारी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार मनरेगा की आत्मा को खत्म करना चाहती है। मनरेगा एक मांग आधारित रोजगार का अधिकार था, जिसमें सरकार काम देने के लिए बाध्य थी। नया कानून इसे एक आपूर्ति आधारित योजना बनाता है। काम की उपलब्धता केंद्र सरकार के बजट और मापदंडों पर निर्भर करेगी। नया अधिनियम के प्रावधानों से रोजगार के अधिकार खत्म हो जाएंगे। साथ ही राज्यों पर आर्थिक बोझ पड़ेगा। .बैठक में ये रहे मौजूदसह प्रभारी सुरेंद्र सिंह, मनोज यादव, सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सप्पल, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. हरक सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष करन माहरा, राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक काजी निजामुद्दीन, ममता राकेश, विक्रम सिंह नेगी, फुरकान अहमद, मनोज तिवारी, वीरेंद्र जाती, प्रकाश जोशी, पूर्व मंत्री नवप्रभात, पूर्व मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि, अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष मदन लाल, महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला, एनएसयूआई अध्यक्ष विकास नेगी समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

#CongressToLaunchState-wideAgitationAgainstChangesMadeInMNREGA #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 20:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: मनरेगा में किए बदलाव के विरोध में कांग्रेस चलाएगी प्रदेशव्यापी आंदोलन #CongressToLaunchState-wideAgitationAgainstChangesMadeInMNREGA #VaranasiLiveNews