Tehri News: कांग्रेस ने लंबगांव बाजार में निकाली जन आक्रोश रैली

कांग्रेस ने लंबगांव बाजार में निकाली जन आक्रोश रैलीलंबगांव (टिहरी)। अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल लोगों को कठोर सजा और हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लंबगांव बाजार में जन आक्रोश रैली निकाली।प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में लंबगांव बाजार स्थित पार्किंग से नौघर महेड देवता मंदिर तक कांग्रेसियों ने रैली के दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रैली के पश्चात शहीद स्मारक में जनसभा आयोजित की गई। विधायक नेगी ने कहा कि हत्याकांड में शामिल लोगों के नामों से जनता परिचित है लेकिन सत्ता संरक्षण में अंकिता के गुनहगार खुलेआम घूम रहे हैं। कहा कि भाजपा राज में प्रदेश महिला अत्याचार और दुराचार की घटनाओं में सर्वोच्च पर स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने पूर्व में हरिद्वार, देहरादून के साथ अन्य शहरों में महिलाओं के साथ हुए दुराचार की घटनाओं की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष मुरारी लाल खंडवाल ने कहा यदि अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच नहीं गई तो कांग्रेस सड़कों पर उग्र आंदोलन करेंगी। मौके पर राकेश राणा, राकेश थलवाल, मुशर्रफ अली, सब्बल सिंह राणा, धूम सिंह रांगड़, रमेश बगियाल, राकेश पैन्यूली, शिव सिंह पोखरियाल, दयाल सिंह सजवाण, सुशीला भट्ट, कुंवर सिंह पंवार, केदारी देवी, सौरभ रावत, नत्थी सिंह रावत, यशपाल कंडियाल, बालेंद्र बरवाण, ज्ञान सिंह रावत, चंद्रमणि जोशी, मदन सजवाण, प्रवीण पंवार, सुरेश मंतवाडी, मनोज रावत, राजेश रावत आदि शामिल रहे।जारी-मुनेंद्र नेगी

#CongressTakesOutPublicProtestRallyInLambgaonMarket #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: कांग्रेस ने लंबगांव बाजार में निकाली जन आक्रोश रैली #CongressTakesOutPublicProtestRallyInLambgaonMarket #VaranasiLiveNews