Ashoknagar News: कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने छीना प्रहलाद पटेल का पुतला, नाराज कांग्रेसियों ने किया विरोध

शहर कांग्रेस ने ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के भिखारी वाले बयान के विरोध में प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क पर एकत्रित होकर विरोध जताया। ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा जनता को भिखारी कहे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने इसे निंदनीय करार दिया। बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के इस बयान के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस पूरे मध्य प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को अशोकनगर मुख्यालय पर भी जिला कांग्रेस ने गांधी पार्क में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री पटेल का पुतला जलाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पुतला दहन नहीं होने दिया और उसे अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी देखने को मिली। जिला कांग्रेस ने मंत्री पटेल के बयान को लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन बताते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग की। 'पुलिस को संविधान का सम्मान करना चाहिए' प्रदर्शन के दौरान रितेश जैन ने कहा कि पुलिस प्रशासन को संविधान का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान हर नागरिक और विपक्ष को अपने सम्मान की रक्षा के लिए प्रदर्शन करने का अधिकार देता है। उन्होंने पुलिस द्वारा पुतला जब्त करने की कड़ी निंदा की और कहा कि मंत्री प्रहलाद पटेल के घृणित बयान के विरोध में पुतला दहन किया जाना चाहिए।

#CityStates #Ashoknagar #MadhyaPradesh #Congress #Protest #PrahladPatel #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 06, 2025, 23:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ashoknagar News: कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने छीना प्रहलाद पटेल का पुतला, नाराज कांग्रेसियों ने किया विरोध #CityStates #Ashoknagar #MadhyaPradesh #Congress #Protest #PrahladPatel #VaranasiLiveNews