वीबी जी राम जी का बिना तथ्यों के विरोध कर रही कांग्रेस : चक्षु

धर्मशाला। भाजपा प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने केंद्र सरकार की विकसित भारत जी राम जी योजना का समर्थन करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह बिना किसी ठोस तथ्य और तर्क के केवल राजनीतिक लाभ के लिए इस महत्वपूर्ण योजना का विरोध कर रही है। चक्षु ने कहा कि यह योजना आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, जिसे जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस की आपत्तियों पर सवाल उठाते हुए विश्व चक्षु ने कहा कि राम भारत की सांस्कृतिक और नैतिक चेतना के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को योजना से वास्तव में कोई तकनीकी आपत्ति है तो वह भावनात्मक बयानबाजी के बजाय तथ्यों के साथ अपनी बात रखे। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल विरोध के लिए विरोध करना लोकतंत्र में उचित नहीं है और कांग्रेस को अपनी इस कार्यप्रणाली पर पुनर्विचार करना चाहिए।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की यह पहल रोजगार, विकास और सामाजिक सशक्तिकरण को एक नया आयाम देने का प्रयास है। भाजपा विकास की राजनीति में विश्वास रखती है। देश की जनता अब जागरूक हो चुकी है और वह समझती है कि समाधान ही देश को आगे ले जा सकते हैं, न कि बेबुनियाद विरोध। ब्यूरो

#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 19:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वीबी जी राम जी का बिना तथ्यों के विरोध कर रही कांग्रेस : चक्षु #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews