Congress Rally: रामलीला मैदान में वोट चोर, गद्दी छोड़ो महारैली, राहुल गांधी ने बोला मोदी-शाह पर सीधा हमला
कांग्रेस ने राजधानी के रामलीला मैदान में आयोजित वोट चोर, गद्दी छोड़ो महारैली के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर राजनीतिक हमला बोला। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए संविधान और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है और चुनावी प्रक्रिया में वोट चोरी के जरिए जनादेश को प्रभावित किया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने एक सुर में कहा कि भाजपा सरकार वोट चोरी करके सत्ता में बैठी है और संविधान पर हमला कर रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी जनता के वोट और अधिकारों की रक्षा के लिए अंतिम दम तक लड़ती रहेगी। रैली में देश की जनता के हस्ताक्षर वाले पांच करोड़ से अधिक वोट चोरी के संबंध में हस्ताक्षर के वाले कागज बोरियों में भरकर मंच के आगे रखे गए।
#CityStates #DelhiNcr #Congress #RamlilaMaidan #RahulGandhi #PmModi #AmitShah #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:53 IST
Congress Rally: रामलीला मैदान में वोट चोर, गद्दी छोड़ो महारैली, राहुल गांधी ने बोला मोदी-शाह पर सीधा हमला #CityStates #DelhiNcr #Congress #RamlilaMaidan #RahulGandhi #PmModi #AmitShah #VaranasiLiveNews
