Sonia Gandhi: सोनिया गांधी फिर गंगा राम अस्पताल में भर्ती, इस समस्या के बाद कराया गया दाखिल
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को मंगलवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है और उन्हें एक छाती रोग विशेषज्ञ की निगरानी में रखा गया है। यह एक नियमित भर्ती बताई जा रही है, लेकिन अस्पताल के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि सोनिया गांधी को पुरानी खांसी की समस्या है और वे शहर में प्रदूषण को देखते हुए नियमित जांच के लिए आती रहती हैं। उन्हें सोमवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनिया गांधी की स्वास्थ्य स्थिति ठीक है। उन्हें विशेष रूप से छाती से संबंधित समस्याओं के लिए चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है। उन्हें पहले से ही पुरानी खांसी की शिकायत रही है, जिसके कारण वे नियमित अंतराल पर अस्पताल आकर अपनी जांच करवाती हैं।गांधी दिसंबर 2025 में 79 साल की हो गई।
#CityStates #DelhiNcr #SoniaGandhi #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 11:34 IST
Sonia Gandhi: सोनिया गांधी फिर गंगा राम अस्पताल में भर्ती, इस समस्या के बाद कराया गया दाखिल #CityStates #DelhiNcr #SoniaGandhi #VaranasiLiveNews
