Maharashtra: अकोला में कांग्रेस नेता की हत्या; नमाज के बाद हिदायतुल्ला पटेल पर चाकू से हमला, जानें पूरा मामला
महाराष्ट्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष हिदायतुल्ला पटेल (66) पर अकोला जिले में एक मस्जिद के बाहर चाकू से हमला किए जाने के बाद इलाज के दौरान बुधवार सुबह मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कांग्रेस नेता पर कैसे किया गया हमला पुलिस के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे अकोट तालुका के मोहला गांव स्थित जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद जैसे ही पटेल बाहर निकले, पुराने विवाद को लेकर आरोपी ने धारदार हथियार से उनके गले और सीने पर वार कर दिया। हमले में अत्यधिक रक्तस्राव हुआ। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अकोट के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां आईसीयू में इलाज के दौरान बुधवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। ये भी पढ़ें:ICJ:बांग्लादेश में हिंदू विरोधी हिंसा पर सेलिब्रिटियों की चुप्पी पर उठे सवाल, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो हुआ वायरल घटना के बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए, जिनमें पटेल खून से सने कपड़ों में मस्जिद से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। घटना के बाद मोहला गांव और अकोट शहर की सुरक्षा बढ़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी चंद्रकांत रेड्डी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छह पुलिस टीमें गठित की गई थीं। आरोपी की पहचान उबैद खान कालू खान उर्फ रजिक खान पटेल (22) के रूप में हुई है, जिसे मंगलवार शाम करीब 8 बजे अकोट तालुका के पनाज गांव से गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद मोहला गांव और अकोट शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक आर्चित चंदक हालात की समीक्षा कर रहे हैं। अकोट ग्रामीण पुलिस थाने में मामले की एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
#IndiaNews #National #Maharashtra #Congress #Murder #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 09:05 IST
Maharashtra: अकोला में कांग्रेस नेता की हत्या; नमाज के बाद हिदायतुल्ला पटेल पर चाकू से हमला, जानें पूरा मामला #IndiaNews #National #Maharashtra #Congress #Murder #VaranasiLiveNews
