कांग्रेस वीबी जी रामजी योजना को लेकर जनता को कर रही भ्रमित : सत्ती
बोले केंद्र सरकार अधिनियम को समाप्त नहीं बल्कि और अधिक बना रही प्रभावीसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा अधिनियम में संशोधन कर लागू किए जा रहे विकसित भारत जी रामजी एक्ट को लेकर देशभर में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। जहां विपक्षी दल इस अधिनियम को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी इसे ग्रामीण विकास और रोजगार के क्षेत्र में एक बड़ा सुधार बता रही है। शनिवार को जिला मुख्यालय ऊना में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस योजना को लेकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है, जबकि वास्तविकता यह है कि केंद्र सरकार इस अधिनियम को समाप्त नहीं बल्कि और अधिक प्रभावी बना रही है। दावा किया कि नए संशोधन के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, पारदर्शिता आएगी और विकास कार्यों का दायरा पहले से कहीं अधिक व्यापक होगा। सत्ती ने कहा कि विकसित भारत जी रामजी योजना मनरेगा से भी कहीं अधिक सशक्त और जनहितकारी साबित होगी। स्पष्ट किया कि इस अधिनियम के तहत पहले जहां लोगों को 100 दिन का रोजगार मिलता था, अब उसे बढ़ाकर 125 दिन किया जा रहा है। मनरेगा में समय-समय पर कई खामियां सामने आईं, जिनके कारण भ्रष्टाचार के मामले भी उजागर हुए। इन्हीं कमियों को दूर करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने इस अधिनियम में आवश्यक संशोधन किए हैं, ताकि योजना को अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाया जा सके। नए एक्ट के तहत ऐसे कई विकास कार्यों को भी शामिल किया जा रहा है, जो पहले मनरेगा के अंतर्गत नहीं आते थे। आरोप लगाया कि कांग्रेस केवल अपनी राजनीतिक जमीन बचाने के लिए इस संशोधन का विरोध कर रही है और जनता में यह भ्रम फैला रही है कि सरकार मनरेगा को खत्म कर रही है, जबकि सच्चाई इसके ठीक विपरीत है।
#CongressIsMisleadingThePublicRegardingVBjiRamjiYojana:Satti #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:46 IST
कांग्रेस वीबी जी रामजी योजना को लेकर जनता को कर रही भ्रमित : सत्ती #CongressIsMisleadingThePublicRegardingVBjiRamjiYojana:Satti #VaranasiLiveNews
