GPM: कांग्रेस ने की ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति, पेंड्रा ग्रामीण से प्रशांत श्रीवास को जिम्मेदारी, देखें लिस्ट
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ विचार-विमर्श के बाद गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के विभिन्न ब्लॉकों में नए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इस संबंध में 14 जनवरी 2026 को AICC की ओर से एक औपचारिक अधिसूचना जारी की गई, जिस पर महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के हस्ताक्षर हैं। यह निर्णय कांग्रेस के सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। संगठन को नई दिशा देने का उद्देश्य जारी किए गए आदेश के अनुसार, पेंड्रा ग्रामीण ब्लॉक से प्रशांत श्रीवास, मरवाही ब्लॉक से दया वाकरे और गौरेला-1 ब्लॉक से बलवीर सिंह करसायल को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस की 'उदयपुर नव संकल्प घोषणा' के अनुरूप संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना है। कांग्रेस नेताओं के अनुसार, नव नियुक्त अध्यक्षों पर संगठन का विस्तार करने, कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी। भविष्य की उम्मीदें और कार्यकर्ताओं का समर्थन इन नियुक्तियों से जिले में कांग्रेस संगठन को एक नई दिशा और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को उनकी नई भूमिकाओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं। यह माना जा रहा है कि नए नेतृत्व के आने से पार्टी के भीतर ऊर्जा का संचार होगा और आगामी समय में कांग्रेस अपने सांगठनिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में अधिक सफल होगी। स्थानीय कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि इन नियुक्तियों से पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता उत्साहित होंगे और चुनावी तैयारियों को बल मिलेगा। यह कदम पार्टी के लिए एक सकारात्मक संकेत है, जो संगठन में नई जान फूंकने का काम करेगा।
#CityStates #Gorella-pendra-marwahi #GpmNews #GpmTodayNews #GpmNewsToday #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 14:24 IST
GPM: कांग्रेस ने की ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति, पेंड्रा ग्रामीण से प्रशांत श्रीवास को जिम्मेदारी, देखें लिस्ट #CityStates #Gorella-pendra-marwahi #GpmNews #GpmTodayNews #GpmNewsToday #VaranasiLiveNews
