कांग्रेस का आरोप: पुलिस सरकार के आदेश पर कर रही धक्केशाही
लुधियाना। धन्यवाद रैली के दौरान बचितर नगर इलाके में चली गोलियों के मामले में कांग्रेस ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ धक्केशाही की है। शुक्रवार को कांग्रेस के जिला प्रधान संजय तलवाड़, पूर्व विधायक कुलदीप सिंह वैद, राकेश पांडे, सुरिंदर डावर और बलविंदर सिंह बैंस ने पुलिस से इस मामले की पुनः जांच की मांग की।कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी वर्कर जसबीर सिंह ने अपनी जान बचाने के लिए गोलियां चलायीं, क्योंकि आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें और उनके बेटे को गाली गलौच कर हमला किया था। पूर्व विधायक कुलदीप वैद ने बताया कि आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जसबीर सिंह और उनके बेटे पर तेजधार हथियारों से हमला करने की कोशिश की और पथराव किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना कारण कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया और जसबीर सिंह की पत्नी को नाजायज हिरासत में रखा। कांग्रेस ने मांग की कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच करे और जसबीर सिंह की पत्नी को तुरंत रिहा किया जाए। संवाद
#CongressAlleges:PoliceAreActingArbitrarilyOnTheOrdersOfTheGovernment. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 20:20 IST
कांग्रेस का आरोप: पुलिस सरकार के आदेश पर कर रही धक्केशाही #CongressAlleges:PoliceAreActingArbitrarilyOnTheOrdersOfTheGovernment. #VaranasiLiveNews
