Meerut News: युवक की हत्या पर शोक व्यक्त किया

माछरा। आदि गुरु शंकराचार्य गुरुकुल आश्रम नंगलामल में बांग्लादेश में हिंदू युवक की पीटकर हत्या करने पर शोक सभा कर दो मिनट का मौन धारण किया गया। आश्रम के संस्थापक स्वामी दीपक ज्ञानानन्द सरस्वती महाराज ने आयोजित शोक सभा में कहा कि वह इस कृत्य की निंदा करते है कि बांग्लादेश में कपड़ा फैक्टरी में काम करने वाले हिंदू टीपूचंद दास को पेड़ से बांधकर उसकी हत्या कर शव को जला दिया। युवक की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखा गया। शोक सभा में ठाकुर सुमित राणा नंगलामल, गजेंद्र सिंह, नंदू तोमर, श्यामवीर सिंह, कृष्ण तोमर, श्रीओम तोमर, प्रेमवीर, उज्ज्वल, दीपक सैनी, दक्ष सैनी, संजू आदि उपस्थित रहे।

#CondolencesExpressedOverTheMurderOfAYoungMan #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 20:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: युवक की हत्या पर शोक व्यक्त किया #CondolencesExpressedOverTheMurderOfAYoungMan #VaranasiLiveNews