ये है महफूज नगर का हाल: जुगाड़ की बिजली, फैला तारों का जाल, बांस-बल्ली के सहारे लटक रहे तार

अलीगढ़ के महफूज नगर में 30 हजार जिंदगियों पर खतरा मंडरा रहा है। यहां जमीन से चार फीट की ऊंचाई पर बांस-बल्ली के सहारे बिजली के तार लटके हुए हैं। 30 हजार की आबादी वाले इस इलाके की बिजली आपूर्ति महज 50 खंभों पर टिकी है। अन्य खंभों की कमी बांस, बल्ली पर तारों को लटका कर पूरा किया गया है। वार्ड संख्या 35 महफूज नगर शहर के बाहरी इलाके में बसा एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है। यहां की गलियां इतनी संकरी हैं कि बिजली के तार घरों की दीवारों से सटकर गुजरते हैं। एक-एक खंभे से 40 से 50 केबल निकलकर गलियों में फैले हुए हैं। कई जगहों पर तार जमीन को छू रहे हैं। बिजली विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि तीन साल से शिकायत के बावजूद इसे सही नहीं कराया गया है। बारिश के मौसम में तारों में शॉर्ट-सर्किट होना आम बात है। पिछले तीन वर्षों में कम से कम पांच ऐसी घटनाएं हुई है, जहां लटकते तारों के कारण लोग झुलसे हैं या संपत्ति का नुकसान हुआ। आसमां ने बताया कि हमने कई बार शिकायत की, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं।

#CityStates #Aligarh #MehfoozNagarAligarh #BijliKeTaar #AligarhNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 16:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ये है महफूज नगर का हाल: जुगाड़ की बिजली, फैला तारों का जाल, बांस-बल्ली के सहारे लटक रहे तार #CityStates #Aligarh #MehfoozNagarAligarh #BijliKeTaar #AligarhNews #VaranasiLiveNews