Meerut News: कंप्यूटर ज्ञान केवल रोजगार का माध्यम नहीं सशक्तीकरण का आधार
हस्तिनापुर। कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को प्राचार्य प्रोफेसर विनीता राठी के दिशा निर्देशन में फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर पर केंद्रित अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कोपा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक आशुतोष चौधरी रहे। प्रोफेसर विनीता राठी ने बताया कि आज के डिजिटल युग में तकनीकी साक्षरता के महत्व को ध्यान में रखते हुए कंप्यूटर की बेसिक जानकारी विषय पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान का आयोजन बहुत जरूरी है। इस व्याख्यान का उद्देश्य विद्यार्थियों को कंप्यूटर के मूलभूत ज्ञान से परिचित कराना है। मुख्य अतिथि आशुतोष चौधरी ने कंप्यूटर की संरचना, हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर की जानकारी, ऑपरेटिंग सिस्टम, इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग, ई-मेल, एमएस वर्ड, एक्सेल तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म के दैनिक जीवन में उपयोग पर विस्तार से प्रकाश डाला। साइबर सुरक्षा, डिजिटल लेनदेन और ऑनलाइन संसाधनों के जिम्मेदार उपयोग की आवश्यकता पर भी चर्चा की। प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस मौके पर डॉ. मनोज आर्य, दिशांत कुमार, डाॅ. मोनू सिंह और छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।
#ComputerKnowledgeIsNotJustAMeansOfEmploymentButTheBasisOfEmpowerment. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 20:32 IST
Meerut News: कंप्यूटर ज्ञान केवल रोजगार का माध्यम नहीं सशक्तीकरण का आधार #ComputerKnowledgeIsNotJustAMeansOfEmploymentButTheBasisOfEmpowerment. #VaranasiLiveNews
