UP: कंपाउंडरों ने की डॉक्टर के बेटे की हत्या, एनेस्थीसिया देकर कैंची से किए वार; आरोपी की मां से थे अवैध संबंध

बदायूं के फैजगंज बेहटा में बंगाली डॉक्टर के बेटे प्रतीश उर्फ पिंटू (31 वर्ष) की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही क्लीनिक पर काम करने वाले कंपाउंडर पश्चिम बंगाल के रहने वाले आशिक और संजू ने की थी। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। आरोपी संजू ने बताया कि उसकी मां से प्रतीश के अवैध संबध थे। उसके पास अश्लील वीडियो था, जिसको वायरल करने की धमकी देता था। वीडियो दिखाकर वह उसको चिढ़ाता था। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दोनों ने सोते समय प्रतीश को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया और कैंची से पेट व शरीर पर कई वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके हाथ-पैरों से ईंटें बांधकर घर के पीछे तालाब में फेंक दिया था। वारदात के तीन दिन बाद तालाब से उसका शव बरामद हुआ था। यह भी पढ़ें-शाहजहांपुर में बड़ा हादसा:ट्रेन से कटकर दंपती और दो बच्चों समेत पांच की मौत, रेलवे ट्रैक पर बिखरे शव फैजगंज बेहटा कस्बे के वार्ड नंबर छह में करीब 30 साल से डॉ.आरके विश्वास का क्लीनिक है। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के रहने वाले हैं। करीब 30 साल पहले वह कस्बे में आए और यहीं बस गए। डॉक्टर की पत्नी उनके साथ नहीं रहती है। डॉक्टर अपने परिवार के साथ पश्चिमी बंगाल गए हुए थे। घर पर प्रतीश विश्वास अकेला था। आरोपियों ने बताया कि 19 दिसंबर की रात प्रतीश खाना खाने के बाद घर में सो रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने पहले उसको एनेस्थीसिया दे दिया। नशे में होने के बाद दोनों ने उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया और भाग गए।

#CityStates #Budaun #UttarPradesh #ManMurderCase #Police #Crime #IllicitAffair #Anesthesia #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: कंपाउंडरों ने की डॉक्टर के बेटे की हत्या, एनेस्थीसिया देकर कैंची से किए वार; आरोपी की मां से थे अवैध संबंध #CityStates #Budaun #UttarPradesh #ManMurderCase #Police #Crime #IllicitAffair #Anesthesia #VaranasiLiveNews