Rudraprayag News: मतदाताओं की मैपिंग का कार्य 15 तक करें पूरा

रुद्रप्रयाग। एसआईआर की तैयारी को लेकर वर्तमान में वर्ष 2003 की मतदाता सूची से वर्ष 2025 की मतदाता सूची में बीएलओ ऐप के माध्यम से मतदाताओं की मैपिंग का कार्य किया जा रहा है। इसी को लेकर जिला कार्यालय सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने समीक्षा बैठक की। डीएम ने कहा कि कार्य की प्रगति कम है। ऐसे में 15 जनवरी तक 95 प्रतिशत लक्ष्य हर हाल में पूरा करें। बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी विपिन चंद्र जोशी ने विधानसभा क्षेत्रवार प्रगति बताई। उन्होंने बताया कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में 81.87 प्रतिशत तथा रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में 82.42 प्रतिशत है। यह निर्धारित लक्ष्य 95 प्रतिशत से कम है। जिलाधिकारी ने इस लक्ष्य को 15 जनवरी तक पूर्ण करने तथा प्रतिदिन इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन बूथों पर 30 प्रतिशत से अधिक कवरेज शेष है वहां बीएलओ के साथ सहायक कार्मिक लगाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ भी समन्वय स्थापित करते हुए मैपिंग का कार्य करें। राज्य की वर्ष-2003 की मतदाता सूची की पीडीएफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। संवाद

#CompleteVoterMappingBy15th #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 17:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rudraprayag News: मतदाताओं की मैपिंग का कार्य 15 तक करें पूरा #CompleteVoterMappingBy15th #VaranasiLiveNews