Noida News: बैंक व बीमा कंपनी के खिलाफ वित्तीय घोटाले की शिकायत

-लाहौरी गेट थाने में दी गई, मामला आर्थिक अपराध शाखा को ट्रांसफरअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। लाहौरी गेट पुलिस स्टेशन में एक शख्स ने वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की है। इसमें उन्होंने एक प्रमुख राष्ट्रीय बैंक और उसके संबद्ध बीमा भागीदार के खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। मामले को आर्थिक अपराध शाखा को ट्रांसफर कर दिया गया है। विजेंद्र बंसल ने अपनी शिकायत में बताया कि वह बैंक के लंबे समय से खाता धारक हैं। दावा किया है कि भ्रामक बीमा योजनाओं के माध्यम से उन्हें बड़ी रकम का चूना लगाया गया है। बैंक अधिकारियों ने बंसल को विभिन्न बीमा पॉलिसियों में समय के साथ लगभग 5 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए राजी किया। उन्हें इसके एवज में उच्च रिटर्न का वादा किया गया। अवधि के पूरा होने के समय तक प्रीमियम राशि को दोगुना या तिगुना कर दिया गया। हालांकि जैसे-जैसे परिपक्वता की तारीखें नजदीक आईं शिकायकर्ता को पता चला कि बीमा कंपनी को धनराशि हस्तांतरित करने के बजाय बैंक ने कथित तौर पर धन को अपने आंतरिक खातों में डायवर्ट कर दिया। इससे उन्हें बैंक और बीमा संस्था के बीच गबन और मिलीभगत का शक हुआ। शिकायतकर्ता का आरोप है कि धोखाधड़ी करने के लिए जाली दस्तावेज़ बनाए गए, जिससे उनके खातों से लगभग 20 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए लाहौरी गेट थाना पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच करने के बाद इसे 17 जुलाई 2025 को विस्तृत जांच के लिए आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को स्थानांतरित कर दिया है।

#ComplaintOfFinancialFraudAgainstBankAndInsuranceCompany #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 21:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: बैंक व बीमा कंपनी के खिलाफ वित्तीय घोटाले की शिकायत #ComplaintOfFinancialFraudAgainstBankAndInsuranceCompany #VaranasiLiveNews