पंजाब में भीषण हादसा: बाइक-पिकअप में टक्कर, दो भाइयों समेत तीन की मौत, मोटरसाइकिल बुरी तरह चकनाचूर
मानसा जिले के कस्बा बरेटा लागे में भीषण सड़क हादसा हुआ है। के गांव बख्शीवाला में पिकअप गाड़ी और बुलेट मोटरसाइकल के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बुलेट सवार दो भाईयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में मारा गया तीसरा व्यक्ति राहगीर था, जो पशु चारक था। वह भी पिकअप की चपेट में आकर मारा गया। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी व मोटरसाइकल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बरेटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा है। वहीं क्षतिग्रस्त वाहनों को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पिकअप चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मृतकों की पहचान बुलेट बाइक सवार बूटा सिंह और जगतार सिंह निवासी गांव बख्शीवाला के तौर पर हुई है। दोनों आपस में ताया-चाचा के बेटे थे। वहीं पशु चारक गुरमुख सिंह की भी मौत हुई है। जानकारी अनुसार बूटा सिंह और जगतार सिंह बुलेट मोटरसाइकल पर अपने गांव से बुढलाडा की तरफ जा रहे थे। इस दौरान बुढलाडा की ओर से आ रही पिकअप गाड़ी के साथ उनकी मोटरसाइकल के साथ जोरदार टक्कर हो गई। हादसे दौरान बूटा सिंह और जगतार सिंह की मौके पर मौत हो गई। वहां से गुजर रहे राहगीर पशु चारक गुरमुख सिंह निवासी टोहाना (हरियाणा) गाड़ी की चपेट में आ गया, जिसकी भी मौत हो गई। यह पशु चारक टोहाना से आकर आजकल गांव काहनगढ़ में रह रहा था। सूचना मिलते ही थाना बरेटा के एएसआई दलेल सिंह मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान हो गई है।गाड़ी चालक को पुलिस ने गाड़ी समेत हिरासत में ले लिया है।
#CityStates #Chandigarh-punjab #Punjab #Accident #RoadAccident #Bike #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 18:33 IST
पंजाब में भीषण हादसा: बाइक-पिकअप में टक्कर, दो भाइयों समेत तीन की मौत, मोटरसाइकिल बुरी तरह चकनाचूर #CityStates #Chandigarh-punjab #Punjab #Accident #RoadAccident #Bike #VaranasiLiveNews
