Mandi News: कॉलेज सड़क पत्थरों और गड्ढों से बदहाल

जोगिंद्रनगर (मंडी)। शहर में कॉलेज मार्ग की हालत खराब है। सड़क पर पत्थर और गड्ढों के कारण वाहन चालकों का गुजरना मुश्किल हो गया है। कॉलेज के विद्यार्थी और अध्यापक भी मार्ग की हालत से परेशान हैं। कॉलेज में प्रतिदिन दोपहिया और चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल करने वाले 200 से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सड़क की बदहाली पर आक्रोश जताया है। इसमें प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। खस्ताहाल सड़क पर दोपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हुए हैं फिर भी सड़क की मरम्मत नहीं करवाई जा रही है। खस्ताहाल सड़क से गुजरने वाले दो पहिया वाहन चालक विजय, संजय, विमल ने बताया कि मार्ग की हालत सही नहीं है। सड़क की मरम्मत की जानी चाहिए। अधिशासी अभियंता जेपी नायक ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधीन आने वाली सड़क के रखरखाव पर विभाग स्वीकृत बजट के तहत मरम्मत कार्यों को चरणबद्ध तरीके से पूरा कर रहा है। कॉलेज रोड की रिपोर्ट विभाग के अधिकारियों से मांगी है। संवाद

#CollegeRoadIsInABadShapeWithStonesAndPotholes. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 17:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: कॉलेज सड़क पत्थरों और गड्ढों से बदहाल #CollegeRoadIsInABadShapeWithStonesAndPotholes. #VaranasiLiveNews