Nainital News: कलेक्शन एजेंट को लाठी-डंडों से पीटा हड्डी तोड़ी, चार पर प्राथमिकी दर्ज

हल्द्वानी। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के टीपीनगर में हिमालया फार्मा निवासी कलेक्शन एजेंट हरेंद्र सिंह बिष्ट पर आठ दिसंबर को जानलेवा हमला कर दिया गया। दो कारोबारियों ने टीपीनगर स्थित अपने गोदाम में अपने साथियों के साथ युवक को इतना पीटा कि उसकी हाथ की हड्डी तीन जगह से टूट गई। हल्द्वानी कोतवाली में शुक्रवार रात ट्रांसपोर्ट कारोबारी सहित अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई है।शिवाजी नगर हिमालया फार्म रामपुर रोड निवासी हरेंद्र सिंह बिष्ट ने पुलिस को बताया कि टीपीनगर के गली नंबर एक स्थित नैनीताल ट्रांसपोर्ट में कलेक्शन एजेंट हैं। 8 दिसंबर की रात ड्यूटी से घर लौटे ही थे कि अचानक से ट्रांसपोर्ट कारोबारी मुकेश भट्ट निवासी पुरानी आईटीआई बरेली रोड गौजाजाली ने ट्रांसपोर्ट नगर पर बुलाया। जब वह पहुंचा तो वहां कारोबारी सौरभ अग्रवाल निवासी रामबाग कॉलोनी रामपुर रोड के साथ संतोष बिष्ट निवासी गौजाजाली बरेली रोड और रिहान निवासी लाइन नंबर 12 बनभूलपुरा के अलावा 10 से 12 युवक थे। इन लोगों ने हरेंद्र को खींचा और गोदाम में ले गए। एक टायर के बीच फंसाकर पीटना शुरू कर दिया। लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से पीटा। इससे उसके बाएं हाथ की हड्डी टूटकर दिखने लगी। निजी अस्पताल में उसका इलाज जारी है। कोतवाल विजय सिंह मेहता ने बताया कि गंभीर चोट पहुंचाना, आपराधिक धमकी, शांतिभंग सहित अन्य धाराओं में मुकेश भट्ट, सौरभ अग्रवाल, संतोष बिष्ट, रिहान और अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। माई सिटी रिपोर्टर

#CollectionAgentBeatenWithSticksAndRods #SufferedBrokenBones;FIRRegisteredAgainstFourPeople #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 02:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: कलेक्शन एजेंट को लाठी-डंडों से पीटा हड्डी तोड़ी, चार पर प्राथमिकी दर्ज #CollectionAgentBeatenWithSticksAndRods #SufferedBrokenBones;FIRRegisteredAgainstFourPeople #VaranasiLiveNews