Weather Update: बरेली में कोहरा छंटा तो शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, दो दिन ऑरेंज अलर्ट
बरेली में कोहरा का प्रकोप कम होने के बाद शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है। सोमवार को सुबह हल्की धूप खिली, लेकिन 11 बजे के बाद बादलों से सूरज की लुकाछिपी शुरू हो गई। शीतलहर चलने से गलन और ठिठुरन बरकरार है। रविवार को न्यूनतम पारा 3.3 डिग्री लुढ़ककर पांच डिग्री पहुंच गया था। यह सीजन की सबसे सर्द रात रही। सोमवार को न्यूनतम तापमान में थोड़ा इजाफा हुआ। न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है। लिहाजा, पहाड़ों से सटे मैदानी इलाकों में प्रवेश कर रही बर्फीली और शुष्क हवा (उत्तरी-पश्चिमी) के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3.3 डिग्री गिरावट हुई है। इससे लोगों को कड़ाके की ठंड के साथ गलन का सामना करना पड़ा। आगामी 48 घंटे तक तापमान में क्रमिक गिरावट के आसार हैं। इसके बाद तापमान में स्थिरता से राहत की उम्मीद है।अतुल ने बताया कि दोपहर में 15-20 किमी प्रतिघंटा की गति से हवा चलने और आसमान साफ नहीं होने से दिन में भी कहीं-कहीं शीत दिवस की स्थिति बनी रही। अगले कुछ दिनों तक तेज हवा के कारण तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान है।
#CityStates #Bareilly #ImdWeather #ColdWave #OrangeAlert #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 13:34 IST
Weather Update: बरेली में कोहरा छंटा तो शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, दो दिन ऑरेंज अलर्ट #CityStates #Bareilly #ImdWeather #ColdWave #OrangeAlert #VaranasiLiveNews
