चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड: कोहरे की चपेट में पूरा ट्राइसिटी, ऑरेंज अलर्ट जारी; उड़ानें प्रभावित

चंडीगढ़ समेत ट्राइसिटी कड़ाके की ठंड और कोहरे की चपेट में है। सुबह घनी धुंध छाई हुई है। गुरुवार को दोपहर में धूप खिली लेकिन इसके बावजूद ठंड से कोई खास राहत नहीं मिली। ठंड के चलते आम जनजीवन प्रभावित रहा और लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। मौसम विभाग ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि 17 जनवरी से 21 जनवरी तक यलो अलर्ट प्रभावी रहेगा। गुरुवार को चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.9 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम है। ठंड और धुंध के कारण शहर की कई उड़ानें प्रभावित रहीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, धूप निकलने के बाद पर्यटकों ने राहत की सांस ली और सुखना लेक, रोज गार्डन और रॉक गार्डन जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। आगे कैसा रहेगा मौसम मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी को अधिकतम 9 और न्यूनतम 6 डिग्री, 17 जनवरी को 10 व 7, 18 जनवरी को 9 व 8, 19 जनवरी को 11 व 9 और 20 जनवरी को 11 व 9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है।

#CityStates #Chandigarh #ChandigarhWeather #ChandigarhMausam #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 06:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड: कोहरे की चपेट में पूरा ट्राइसिटी, ऑरेंज अलर्ट जारी; उड़ानें प्रभावित #CityStates #Chandigarh #ChandigarhWeather #ChandigarhMausam #VaranasiLiveNews