Noida News: एनटीपीसी अस्पताल में कोल्ड चैन का शुभारंभ

दादरी(संवाद)। दादरी के एनटीपीसी अस्पताल में वैक्सीन को मानक अनुसार तापमान रखने के लिए कोल्ड चैन का शुभारंभ किया गया है। जिससे वैक्सीन को मानक अनुसार तापमान मिल सके और मरीजों को लाभ मिल सके। इसका उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. उबेद कुरैशी ने किया। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी के आसपास के क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा और उनको वैक्सीन सही समय पर उपलब्ध हो पाएगी l चिकित्साधीक्षक डॉ. रविंद्र कुमार, कपिल चौधरी, विक्रम, मनीष, शहनवाज चौधरी, हरेंद्र सिंह नागर, स्नेह लता, रीता, सुनीता आदि उपस्थित रही।

#ColdChainLaunchedAtNTPCHospital #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 19:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: एनटीपीसी अस्पताल में कोल्ड चैन का शुभारंभ #ColdChainLaunchedAtNTPCHospital #VaranasiLiveNews