Rishikesh News: मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने लिए सह-जीवन प्रोजेक्ट हुआ शुरू
संवाद न्यूज एजेंसीडोईवाला। लच्छीवाला वन रेंज की ओर से मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रोजेक्ट सह-जीवन की शुरुआत की गई है। लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कीर्ति ने बताया कि लच्छीवाला वन रेंज में हाथी, तेंदुआ, हिरण समेत विभिन्न वन्यजीवों की आवाजाही रहती है। मानवीय गतिविधियों के विस्तार, कचरे, खुले भोजन स्रोतों और जागरूकता के अभाव में मानव-वन्यजीव के बीच संघर्ष उत्पन्न हो रहा है। प्रोजेक्ट सह-जीवन इन्हीं चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करता है। उन्होंने बताया कि वन्यजीवों के पास कचरा, भोजन और प्लास्टिक न फेंके, तेज रोशनी और वाहन गति नियंत्रित रखे, खुले में खाद्य सामग्री छोड़कर नहीं जाएं। विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप काम होने पर मानव-वन्यजीव संघर्ष में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि वन्यजीव सुरक्षा के ड्रोन सर्विलांस के अलावा सेंसर्स को भी संवेदनशील क्षेत्रों में ट्रायल किया जा रहा है। यह पहल सुरक्षित पर्यावरण, संरक्षित वन्यजीव और शांतिपूर्ण सह अस्तित्व की दिशा में सार्थक कदम है।
#DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:01 IST
Rishikesh News: मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने लिए सह-जीवन प्रोजेक्ट हुआ शुरू #DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #VaranasiLiveNews
