UP: फाॅर्म-6 लेकर रहें तैयार, चुनाव जैसी दिखाएं सक्रियता...सीएम योगी ने पार्टी पदाधिकारियों को दिए ये निर्देश
आगरा मंडलायुक्त कार्यालय में सोमवार शाम हुई बैठक में मुख्यमंत्री तय समय से करीब डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचे। हालांकि, उन्होंने आते ही बैठक के दौरान छूट जाने वाले वोटरों को मतदाता सूची में शामिल कराने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि हर विधायक फॉर्म-6 प्रिंट करा ले और अभी से ऐसे युवाओं को चिह्नित कर फॉर्म भरवाना शुरू करे जो 1 जनवरी 2026 को 18 साल के हो रहे हैं। साथ ही अगर एसआईआर के दौरान छूटने वाले मतदाताओं का 11 दिसंबर के बाद पता चल जाए तो उनसे भी तुरंत फॉर्म-6 भरवाकर आवेदन कराएं ताकि उनका वोट मतदाता सूची में जुड़ सके। सीएम ने बैठक में बार-बार इस बात पर जोर दिया कि एसआईआर को गंभीरता से लेना ही होगा। इससे हारी हुई सीटों को जीतने और पूर्व में जीती सीटों के अंतर को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे पहले सीएम ने एक-एक विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों पर हर विधायक से बात की। इस दौरान उन्होंने ऐसी सीटों पर जोर देने को कहा जहां एसआईआर के दौरान एक लाख से अधिक मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो सकी है। बस्ता लगाकर चुनाव जैसी सक्रियता दिखाएं संगठन के पदाधिकारियों को मंडल और बूथ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और लगातार उनके पीछे लगे रहने को कहा। सीएम ने कहा कि जैसे चुनाव में बस्ता लगाकर काम किया जाता है, वैसे ही हर मोहल्ले में बैठकर फॉर्म भरवाएं। एक लाख से अधिक मतदाता मैप न होने वाली सीटें सीट मतदाता आगरा उत्तर 1.16 लाख आगरा छावनी 1.20 लाख आगरा दक्षिण 1.23 लाख मथुरा शहर 1.84 लाख फिरोजाबाद 1.64 लाख मैनपुरी सदर 1.50 लाख
#CityStates #Agra #Form-6Campaign #VoterListAddition #AgraSir #CmYogiDirectives #NewVoters2026 #फॉर्म-6 #मतदातासूची #छूटेवोटर #एसआईआरआगरा #सीएमयोगीबैठक #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 09:47 IST
UP: फाॅर्म-6 लेकर रहें तैयार, चुनाव जैसी दिखाएं सक्रियता...सीएम योगी ने पार्टी पदाधिकारियों को दिए ये निर्देश #CityStates #Agra #Form-6Campaign #VoterListAddition #AgraSir #CmYogiDirectives #NewVoters2026 #फॉर्म-6 #मतदातासूची #छूटेवोटर #एसआईआरआगरा #सीएमयोगीबैठक #VaranasiLiveNews
