Bareilly News: बरेली में अब हर साल होगा नाथनगरी महोत्सव, मुख्यमंत्री योगी ने मांगी कार्ययोजना
बरेली के डीएम-एसएसपी रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिले। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम अविनाश सिंह को नाथनगरी बरेली महोत्सव का आयोजन प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने शासन में कार्ययोजना भेजने का आदेश दिया है। उधर, लखनऊ से लौटते ही डीएम ने नाथनगरी महोत्सव के आयोजन के संबंध में कार्ययोजना बनाने के लिए पर्यटन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। डीएम अविनाश सिंह ने बताया कि बरेली को नाथ नगरी के नाम से जाना जाता है। शहर के चारों दिशाओं में भगवान शिव के सात प्रचीन नाथ मंदिर हैं। इन नाथ मंदिरों से लाखों भक्तों की आस्था जुड़ी है। वैसे तो सालभर नाथ मंदिरों में शिवभक्तों की भीड़ रहती है, लेकिन सावन और शिवरात्रि के मौके पर इन स्थलों शिवभक्ति देखते ही बनती है। डीएम ने बताया कि नाथ नगरी की महत्ता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने हर साल नाथनगरी बरेली महोत्सव का आयोजन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि यह महोत्सव कब से और कहां होगा, यह सब तय करते हुए कार्ययोजना बनाई जा रही है। कार्ययोजना के आधार पर ही शासन से बजट की भी मांग की जाएगी।
#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #NathNagariMahotsav #CmYogi #DmAvinashSingh #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 19:48 IST
Bareilly News: बरेली में अब हर साल होगा नाथनगरी महोत्सव, मुख्यमंत्री योगी ने मांगी कार्ययोजना #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #NathNagariMahotsav #CmYogi #DmAvinashSingh #VaranasiLiveNews
